मनाली में मजबूत हो कानून व्यवस्था

By: Jun 21st, 2024 12:16 am

एबीवीपी ने डीएसपी को ज्ञापन सौंप उठाई मांग, बोले- बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से लोगों में डर

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुल्लू द्वारा मनाली मे कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीएसपी केडी शर्मा को ज्ञापन दिया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कुल्लू द्वारा गुरुवार को मनाली की कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए डीएसपी को ज्ञापन पत्र दिया गया। जिसमें जिला संयोजक सारांश ने कहा कि मनाली में बीते कुछ दिन से कानून व्यवस्था का उल्लंघन हो रहा है। बीते कुछ दिनों पहले इंटरनेट के माध्यम से एक वीडियो सामने आई है, जिसमें तो युवक मनाली के क्षेत्र में दराट से लड़ रहे थे, जिसका वीडियो इंटरनेट में वायरल हुआ था। इस घटना के बाद से मनाली में एक डर का माहौल बना हुआ है।

देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मनाली में इससे पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है, जिसमें एक नशेड़ी युवक द्वारा चाकू मारकर चार लोगों को घायल किया गया था। डीएसपी द्वारा हमें यह बताया गया है कि जिन लोगों ने कानून व्यवस्था का उल्लंघन किया था उन पर विभिन्न धाराओं द्वारा गया केस दर्ज कर दिया गया है। जिला संयोजक सारांश ने कहा कि इस प्रकार की घटना का मनाली जैसे क्षेत्र में होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के मनाली में कानून व्यवस्था को और सशक्त किया जाए, जिससे आने वाले समय में देवभूमि हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में ऐसी घटना न हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App