शराब ठेके के सेल्समैन ने पीटा युवक

By: Jun 18th, 2024 12:15 am

लोग बोले, आए दिन होते रहते हैं झगड़े, शराब का ठेका हटाने की उठाई मांग

निजी संवाददाता-नग्गर
जिला कुल्लू के पतलीकूहल-नग्गर रोड़ में एक शराब ठेके के सेल्समैन ने एक युवक की पिटाई कर डाली, जिससे युवक घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमबार सुबह पतलीकूहल थाना के अंतर्गत नग्गर रोड़ पर बीडीओ आफिस और बिजली दफ्तर के समीप शराब के ठेके पर सेल्समैन ने स्थानीय युवक को ठेके के अंदर खींचकर पिटाी की।

स्थानीय युवक विक्की ने अन्य लोगों की मदद से उसे सेल्समैन के चंगुल से छुड़ाया। हंगामा देख ठेके के बाहर लोगो की भीड़ जमा हो गई। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। हालांकि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इस बारे में पतलीकूहल थाना उप निरीक्षक रजत ने कहा कि युवक और सेल्समैन में कुछ गलतफहमी के कारण आपस में झगड़ा हुआ था। अब दोनो पक्षों ने समझौता कर लिया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस शराब के ठेके की बजह से आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है। स्थानीय निवासियों ने ठेके को यहां से हटाने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App