Lok Sabha Speaker: ओम बिरला फिर बने स्पीकर, आसन तक लेकर गए राहुल-मोदी

By: Jun 26th, 2024 11:40 am

नई दिल्ली। ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं। बुधवार को ध्वनिमत से उन्हें स्पीकर चुना गया। NDA ने बिरला को अपना प्रत्याशी बनाया था, जबकि INDIA ब्लॉक ने के. सुरेश को मैदान में उतारा था। ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने के बाद नेता सदन नरेंद्र मोदी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी स्पीकर के आसन तक लेकर गए। बिरला के आसन तक पहुंचने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि आपकी चेयर है, आप संभालें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको विश्वास है कि आने वाले पांच साल आप हम सबका मार्गदर्शन करेंगे। हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि विनम्र और व्यवहार कुशल व्यक्ति सफल सदृश होता होता है। आपको तो मुस्कान भी मिली है। आपकी ये मीठी मीठी मुस्कान हम सबको प्रसन्न करती आई है। दूसरी बार स्पीकर का कार्यभार मिलना नए-नए रिकॉर्ड बनते देख रहे हैं। आप जीतकर आए हैं। नया इतिहास आपने गढ़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App