एडूपेस संस्थान के मेधावियों को किया गया सम्मानित

By: Jun 7th, 2024 12:56 am

नीट की परीक्षा क्लीयर करने वाले टॉपरों के लिए मनाया गया धूमधाम से जश्न, पर्यावरण का संदेश देते हुए भेंट किया पौधा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
ऊना-नंगल रोड़ पर स्थित एडूपेस संस्थान ऊना में गुरुवार को नीट की परीक्षा क्लीयर करने वाले टॉपरों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में टॉपर बच्चों के अभिभावक विशेष रूप से उपस्थित रहे। जबकि समारोह की अध्यक्षता संस्थान के एमडी अभिनव धीमान ने की। समारोह के उपरांत बच्चों ने ऊना शहर में रैली निकाल जश्न मनाया। संस्थान में आयोजित समारोह में एमडी अभिनव धीमान ने टॉपर बच्चों सहित उनके अभिभावको फूल मालाएं सहित स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान सभी को पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधा भी भेंट किया। एमडी अभिनव धीमान ने बताया कि नीट की परीक्षा में सतिंद्र कौर ने 663 अंक प्राप्त कर टॉप किया है।

इसके अलावा देवांग ने 642, शिवांग ने 632, अंजली ने 630, दिया ने 627, दिव्यांग ने 625, लक्ष्मी ने 619, आकृत और इशान ने 612, आदिती ने 588, कीर्तिका 577, अभिताशा ने 576, हर्ष ने 569, मृदुला ने 568, गोविंद ने 562, रूशील ने 550, प्रणवश्री ने 548, चंद्ररत्न ने 544, वाशिका व कशिश ने 539-539, शिवांश ने 527, सोनिका 523, आर्यन डढ़वाल ने 518, नवदीप ने 515, अमनिंद्र ने 514 व अंशिका ने 507 अंक प्राप्त किए। इस दौरान बच्चों ने अभिभावकों ने भी अपनी विचार रखते हुए ऐडूपेस संस्थान के बढिया प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐडूपेस संस्थान के चलते हमे बाहरी राज्यों का रूख नहीं करना पड़ रहा। उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए संस्थान स्टॉफ को बधाई दी। उधर, संस्थान के एमडी अभिनव धीमान ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से बच्चों को बेहतर कोचिंग दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हर बार संस्थान का बेहतर परिणाम आता है। यह भी कहा कि अगले सत्र में इससे भी बढिया परिणाम देने का लक्ष्य रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App