मंडी शहर में ऑडिटोरियम की दरकार

By: Jun 21st, 2024 12:16 am

संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने नगर निगम मेयर को सौंपा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर, मंडी
प्रदेश के केंद्र में स्थित ऐतिहासिक मंडी नगर जिसे सांस्कृतिक राजधानी का दर्जा प्राप्त होने के बावजूद भी यहां के कलाकारों को अपनी प्रस्तुति देने के लिए शहर के बीचोंबीच एक अदद प्रक्षागृह की दरकार है। इसी मुद्दे को लेकर शहर की प्रमुख सांस्कृतिक संस्थाओं के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ साहित्यकार मुरारी शर्मा की अगुवाई में नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्?ट शर्मा से मिला। इस अवसर पर सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और रंगकर्मियों ने नगर निगम के माननीय मेयर विरेंद्र भट्ट को अवगत करवाया कि राष्ट्रीय स्तर पर मंडी की सांस्कृतिक संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुतियों से मंडी का नाम रोशन किया है। लेकिन खेद का विषय है कि मंडी शहर में इन सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं को न तो रहिर्सल करने का स्थान उपलब्ध है और न ही अपनी प्रस्तुतियो के प्रदर्शन के लिए शहर के बीच कोई अदद प्रेक्षगृह तक नहीं है। जिसके चलते रंगकर्मियों और अन्य कलाकारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस प्रतिनिधि मंडल में सांस्कृतिक मंच मंथन रंग मंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार, सवांद युवा मंडल के अध्यक्ष गौरव शर्मा, जागृति कला मचं के गगन शर्मा, नव ज्योति कला मंच की ओर से विशाल परपगा, नवरंग कला मचं से मस्त राम, हरदेव सिंह, आकार थियेटर सोसाइटी से अनिल महंत तथा वरिष्ठ रंगकर्मी पुष्पराज पुष्पी, राजेश कुमार, रामपाल मलिक, वेद कुमार, दीप कुमार, विशाल दीक्षित, चेतन कपूर, मनीष कपूर, मंजीत मन्ना, बलवीर सिंह, कृष्णा देवी, कमलेश महाजन, मृदुुला, शैलजा, सविता, सोनिका, संजय चंदेल इत्यादि कलाकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर मेयर वीरेंद्र भट्ट ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि नगर निगम इस मुददे पर गंभीरता से विचार कर मंडी शहर के कलाकारों के लिए शहर के बीचों बीच प्रेक्षागृह का निर्माण कर सांस्कृतिक और साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App