NEET एमडीएस को इस दिन से होगी रजिस्ट्रेशन

By: Jun 28th, 2024 9:48 pm

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने जारी किया काउंसिलिंग शेड्यूल, 31 जुलाई को आएगा रिजल्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी ने 2024 के लिए नीट एमडीएस काउंसिलिंग शेड्यूल की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार राउंड-1 काउंसिलिंग के लिए एलिजिबल हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। शेड्यूल के मुताबिक, नीट एमडीएस काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन पहली जुलाई से शुरू होंगे और रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करने की आखिरी तारीख सात जुलाई निर्धारित की गई है। आपको बता दें, नीट एमडीएस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में उम्मीदवारों को कुल तीन राउंड से गुजरना होगा, उसके बाद एक अलग राउंड से गुजरना होगा। बता दें, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से पहले उम्मीदवार अपने सभी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर लें। बता दें, काउंसिलिंग राउंड-1 के लिए च्वाइस फिलिंग और लॉक करना दो से सात जुलाई तक निर्धारित है, जबकि सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया आठ से नौ जुलाई के बीच की जाएगी। नीट पीजी काउंसिलिंग रिजल्ट 10 जुलाई को घोषित किया जाएगा। अलॉट की गई सीटों वाले उम्मीदवारों को 11 से 17 जुलाई तक अपने निर्धारित कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी 22 जुलाई को राउंड दो काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी।

उम्मीदवारों को 28 जुलाई दोपहर तीन बजे तक रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना होगा। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग 23 से 28 जुलाई तक आयोजित की जाएगी और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 29 से 30 जुलाई के बीच होगी। बता दें, रिजल्ट की घोषणा 31 जुलाई की की जाएगी। बता दें, 12 अगस्त को सीट मैट्रिक्स का वेरिफिकेशन शुरू किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और फीस भुगतान की तारीख 18 अगस्त निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 13 से 28 अगस्त तक अपनी पसंद भर सकेंगे और उनकी पुष्टि कर सकेंगे। सीट अलॉटमेंट 19 से 20 अगस्त तक शुरू होगा। जिसके बाद 21 अगस्त को काउंसलिंग रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को 22 से 28 अगस्त तक अपने अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। इस राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान दो से चार सितंबर तक निर्धारित किया गया है। च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग दो से चार सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इसके बाद पांच से छह सितंबर तक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया होगी। रिजल्ट सात सितंबर को घोषित किए जाएंगे और उम्मीदवारों को नौ से 14 सितंबर के बीच अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App