अब चौथे दिन टपकेंगे नल

By: Jun 9th, 2024 12:55 am

परवाणू में कौशल्या नदी का जल स्तर गिरने से संकट
निजी संवाददाता-परवाणू
औद्योगिक नगरी परवाणू में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पिछले कई दिनों से पर्याप्त बारिश न होने से परवाणू के एकमात्र पेयजल स्त्रोत कौशल्या नदी में पानी सूखता जा रहा है। पहले परवाणू में एक दिन छोड़ कर पानी दिया जा रहा था, लेकिन पेयजल का स्तर लगातार गिरते रहने से अब लोगों को चौथे दिन पेयजल नसीब होगा। यदि आने वाले कुछ दिनों में पर्याप्त बारिश न हुई तो लोगो को पेयजल के लिए तरसना पड़ सकता है। बता दे की परवाणू में हिमुडा द्वारा पेयजल की सप्लाई की जाती है। परवाणू के निकटवर्ती कामली गांव के किनारे से गुजर रही कौशल्या नदी से पानी लिफ्ट करके परवाणू में पेयजल सप्लाई की जाती है। पिछले कुछ दिनों से पर्याप्त बारिश न होने से जरुरत के मुताबिक पेयजल नहीं मिल पा रहा है। परवाणू को अभी अपनी जरुरत के मुकाबले महज 25 प्रतिशत पानी मिल रहा है।

इसके चलते अब हिमुडा ने चौथे दिन पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बाकायदा शेड्यूल भी जारी किया गया है। शेड्यूल के मुताबिक 9 जून रविवार को सेक्टर 6, टकसाल, एप्पल मार्किट, 10 जून सोमवार को सेक्टर 1, 2 व 3, 11 जून मंगलवार को सेक्टर 4, 5, 1-ए व ऊंचा परवाणू, 12 जून बुधवार को सेक्टर 6, टकसाल, एप्पल मार्किट, 13 जून वीरवार को सेक्टर 1,2 व 3, 14 जून शुक्रवार को सेक्टर 4, 5, 1 ए व ऊंचा परवाणू में पेयजल सप्लाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App