एक एचएएस को नियुक्ति, नौ बीडीओ बदले

By: Jun 28th, 2024 10:48 pm

चीफ रिपोर्टर — शिमला

हिमाचल सरकार ने शुक्रवार को एक एचएएस को नियुक्ति देने के साथ नौ खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) के तबादले किए हैं। नियुक्ति का इंतजार कर रहीं एचएएस अधिकारी स्मृतिका को सहायक आयुक्त मंडलायुक्त मंडी के पद पर तैनात किया गय है। इस पद का अतिरिक्त कार्यभार जिला पर्यटन विकास अधिकारी मनोज कुमार के पास था। वहीं ग्रामीण विकास विभाग के नौ खंड विकास अधिकारी बदले गए हैं। बीडीओ अनिल कुमार को विकास खंड बालीचौकी से बदलकर कार्यक्रम अधिकारी ग्रामीण विकास विभाग मुख्यालय शिमला में लगाया गया है, जबकि प्यारे लाल को नारकंडा से बीडीओ निचार के पद पर लगाया है।

सिकंदर को बल्ह से बीडीओ लंबागांव, राकेश कुमार को दं्रग से बैजनाथ, विनय चौहान को बैजनाथ से बदलकर द्रंग, महेश चंद को रैत से तबदील करके तिस्सा, अंकित कोटिया को कार्यक्रम अधिकारी शिमला के पद से बदलकर बीडीओ मशोबरा लगाया गया है। इनके अलावा कर्ण सिंह को बीडीओ पांवटा साहिब से तबदील करके जुब्बल तथा जयवंती ठाकुर को नेशनल ग्रामीण आजीविका मिशन चंबा से बदलकर आजीविका मिशन कुल्लू में तैनाती दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App