आईसीसी रैंकिंग के कारण पाकिस्तान T-20WC 2026 के लिए क्वॉलिफाई

By: Jun 19th, 2024 12:06 am

नई दिल्ली। ट्वेंटी-20 विश्व कप का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। टीम इंडिया ग्रुप-ए में शीर्ष पर रही और इस तरह अगले चरण में आसानी से आगे बढ़ गई। अगले चरण में जगह बनाने वाली बाकी टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और यूएसए है। सुपर-8 की टीमों का नाम सामने आने के बाद टी-20 विश्व कप 2026 के लिए क्वॉलिफाई करने वाली टीमों का नाम भी सामने आ गया है। 2024 की तरह टी-20 विश्व कप 2026 में भी 20 टीमें होंगी, जिसमें से 12 टीमें क्वॉलिफाई कर चुकी है।

लिस्ट में सुपर-8 से बाहर होने वाली पाकिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड टीमों का नाम भी है। दूसरी ओर, भारत को-होस्ट है, तो अपने आप ही क्वॉलिफाई कर चुका था। मेजबान होने के नाते श्रीलंका भी क्वॉलिफाई कर चुकी थी। आईसीसी रैंकिंग को आधार मानते हुए न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड ने भी रास्ता बनाया है। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2026 के लिए 12 टीमों की पुष्टि हो गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App