गिरि परियोजना में गाद, जल संकट के आसार

By: Jun 29th, 2024 12:55 am

शिमला शहर को सप्लाई हुई कम, पानी साफ करने को लगाई मशीनरी

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला शहर में गुरुवार रात हुई तेज बारिश से नगर निगम की पेयजल परियोजनाओं में भी गाद की समस्या आ गई है। नगर निगम की गिरि परियोजनाओं में गाद आने से पेयजल सप्लाई बाधित हुई है। हालांकि एसजेपीएनएल की ओर से शुक्रवार को मशीनरी के जरिए पानी का साफ करने का काम किया गया, लेकिन अभी भी दो से तीन दिनों तक शहर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में परियोजनाओं में गाद की समस्या अभी जारी रहेगी। शहर में शुक्रवार को विभिन्न पेयजल परियोजनाओं 34.84 एमएलडी पानी मिला।

इसमें गिरि परियोजना से सबसे कम 7.44 एमएलडी पानी मिला। हालांकि गुम्मा परियोजना में अभी गाद की समस्या नहीं है। वहीं, शहर की बात करे तो कंपनी ने तीसरे दिन ही पानी के शेड्यूल को जारी रखा है। शहर के लोग भी उसी हिसाब से पानी का यूज कर रहे हैं। आजकल सबसे अधिक परेशानी गिरि में गाद आने के कारण हो रही है। यहां करीब 18 से 24 एमएलडी तक पानी आता है, लेकिन यहां पर अब छह से सात एमएलडी ही पानी आ पा रहा है। हालांकि रोज गाद साफ करने का काम किया जा रहा है, लेकिन वर्षा के कारण गाद फिर से जमा हो रही है, जिस वजह से पर्याप्त मात्रा में पंपिग नहीं हो पा
रही है।

कहां से कितना मिला पानी
गुम्मा 22.6
गिरि 7.44
चूरट 2.19
सैंज 0.19
चैड़ 0.81
कोटी-ब्रांडी 1.69
कुल 34.84 एमएलडी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App