लोक सेवा आयोग इसी हफ्ते जारी करेगा चार भर्तियों का एग्जाम शेड्यूल

By: Jun 21st, 2024 9:34 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— शिमला

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग चार भर्तियों का परीक्षा शेड्यूल जल्दी जारी करने वाला है। क्लास थ्री की ये भर्तियां हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग बंद होने के बाद लोकसेवा आयोग को ट्रांसफर की गई थी। इनमें सिलेब्स फाइनल हो गया है और अब परीक्षा तिथि घोषित होनी है। लोक सेवा आयोग आयुर्वेद फॉर्मेसी ऑफिसर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स, जूनियर ऑडिटर और कंपनी कमांडर होमगार्ड के पदों के लिए यह परीक्षा करेगा। इनमें अभ्यर्थी लंबे समय से एग्जाम का इंतजार कर रहे हैं। लोकसेवा आयोग ने जूनियर ऑडिटर को छोडक़र बाकी तीन पोस्ट कोड का सिलेब्स वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है, जबकि जूनियर ऑडिटर का भी जल्दी होने वाला है। इसके बाद सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह में यह शेड्यूल जारी हो जाएगा। इससे पहले लोकसेवा आयोग ने स्कूल प्रवक्ताओं के 585 पदों को भरने के लिए एग्जाम की प्रक्रिया जारी रखी है।

इसमें 10 विषयों की परीक्षा हो गई है, जबकि दो अभी शेष हैं। इन परीक्षाओं के बाद क्लास थ्री के चार पोस्ट कोड की परीक्षा का शेड्यूल अगस्त तक ही पूरा होगा। लोकसेवा आयोग को गृह विभाग की तरफ से पुलिस कांस्टेबल के 1226 पदों को भरने की रिक्विजिशन भी आई है, लेकिन नियमों में स्पष्टता न होने के कारण अभी तक आवेदन नहीं मांगे जा सके हैं। पिछली कैबिनेट में कांस्टेबल भर्ती की पात्रता आयु सीमा में एक साल की छूट दे दी गई है, लेकिन जिला केडर को लेकर अभी भी चीजें स्पष्ट नहीं हुई हैं। अभी भी लोकसभा आयोग इस बारे में पत्र का इंतजार कर रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App