सुपर सैटरडे पर चौगुना रोमांच, ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में एक दिन में खेले जाएंगे चार मैच

By: Jun 8th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

ट्वेंटी-20 वल्र्ड कप 2024 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के 11वें मैच में अमरीका ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वल्र्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ा उलटफेर किया। पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को मेजबान अमरीका ने सुपर ओवर में हरा दिया। अब शनिवार को टी-20 वल्र्ड कप के कुल चार मुकाबले खेले जाएंगे। क्रिकेट फैंस के लिए शनिवार को सुपर सैटरडे है। इस दिन ‘ग्रुप ऑफ डेथ’ की टीमें भी आपस में टकराएंगी। दूसरी ओर, एशेज जैसा रोमांच भी देखने को मिलेगा। इनमें से दो मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जबकि दो मैच अमरीका में खेले जाएंगे। टी-20 वल्र्ड कप 2024 में शनिवार को दिन का पहला मैच ग्रुप सी के न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच भारतीय समयानुसार के सुबह 5:00 बजे से खेला जाएगा।

दिन के दूसरे मैच में ग्रुप ऑफ डेथ की दो टीमें बांग्लादेश और श्रीलंका की भिड़ंत होगी। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजे से खेला जाएगा। बांग्लादेश और श्रीलंका का आमना सामना डलास में होगा। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह छह बजे से खेला जाएगा। वहीं दिन का तीसरा मैच नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका में न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। दिन का आखिरी और चौथा मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 10:30 बजे से आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बारबाडोस स्टेडियम मेंं खेला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App