बरसात का कहर: इस सीजन का पहला असुरक्षित भवन घोषित

By: Jun 30th, 2024 12:58 am

चलौंटी के पास टनल के कार्य से गिरा डंगा; दरारें आईं, एमसी ने करवाया खाली

सिटी रिपोर्टर—शिमला
मानसून सीजन शुरू होते ही संजौली के चलौंटी क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम ने एक अढ़ाई मंजिला भवन को असुरक्षित घोषित कर इसे खाली कर दिया है। नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को इस घर का निरीक्षण किया और यहां की जांच की। एमसी प्रशासन ने बताया कि इस क्षेत्र पर टनल का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते यहां पर भवन के आगे लगा डंगा शनिवार सुबह गिर गया है और पूरे घर में दरारें आ गई हैं, जिसकी सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम ने यहां का दौरा किया और भवन को खाली करवाया। वहीं, इस दौरान एनएचएआई के अधिकारी भी मौजूद रहे और कहा कि जब तक इस क्षेत्र को सेफ नहीं किया जाता, तब तक घर में रहने वाले सभी लोगों को किराया दिया जाएगा। यानी वह कहीं भी शिफ्ट होते हैं तो वहां का किराया कंपनी ही भुगतेगी और कंपनी के कर्मचारियों ने आश्वासन भी दिया है कि यहां पर जल्द ही बचाव कार्य पूरा किया जाएगा।

बता दें कि पिछले साल भी बरसात में भारी तबाही हुई थी और सैकड़ों घर खाली करवाए गए थे। हालांकि अभी भी कई घर शहर में खतरे की चपेट में है। सबसे ज्यादा कृष्णानगर वार्ड में है। वहीं, इस साल बरसात का यह पहला भवन है, जिससे नगर निगम ने अनसेफ घोषित कर दिया है और नगर निगम ने इसे शनिवार को खाली भी करवा दिया है। वहीं, आसपास के घरों को भी चेतावनी दी है कि यदि कोई खतरा महसूस हो तो नगर निगम को इसकी जानकारी दे। वहीं, लोगों ने बताया कि जो कंपनी यहां कार्य कर रही है उन्होंंने कार्य करने की सूचना भी हमें नहीं दी गई थी। यहां पर एकदम कार्य शुरू कर दिया और लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App