राजीव शुक्ला की हुंकार, हम वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे

By: Jun 28th, 2024 10:02 pm

एजेंसियां— बारबाडोस

शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले टी-20 वल्र्ड कप फाइनल से पहले उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मुकाबले पर अपनी बात रखी। राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारा लक्ष्य वल्र्ड कप जीतना है, हम 50 ओवर वल्र्ड कप जीतते-जीतते रह गए। लिहाजा हमें यह वल्र्ड कप जीतना है। हमारी टीम ने लीग मैचों में शानदार खेल का नजारा पेश किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह सेमीफाइनल में हमने इंग्लैंड को हराया, वह दिखाता है कि हमारी टीम कितनी मजबूत है।

राजीव शुक्ला ने कहा कि हमारी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग शानदार रही है। हमारी टीम बेहद मजबूत है, मुझे पूरी उम्मीद है कि हम वल्र्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने विराट के खराब फॉर्म पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होता है कि आपकी टीम के सारे प्लेयर्स फॉर्म में ही हो… लिहाजा, अगर विराट कोहली रन नहीं बना रहे हैं, तो यह परेशानी का सबब नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App