नियमित कर्मचारियों को मिलेगा चार फीसदी महंगाई भत्ता

By: Jun 26th, 2024 12:15 am

आचार संहिता के चलते लटक गया था नगर निगम के कर्मियों का हक, जुलाई से मिलेगा भत्ता

सिटी रिपोर्टर—शिमला
नगर निगम हाउस में मंगलवार को एमसी के सभी नियमित कर्मचारियों का चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की घोषणा कर दी गई है। जुलाई से एमसी के सभी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि यह भत्ता अप्रैल से शुरू होना था, लेकिन लोक सभा चुनाव में लगी आचार संहिता के चलते यह भत्ता नगर निगम लागू नहीं कर पाया था। ऐसे में अब आचार संहिता के बाद पहले ही हाउस में इस फैसले पर प्रमुख्ता से मोहर लगाई गई है। नगर निगम हाउस में नगर निगम आयुक्त भुपेंद्र अत्री ने इसकी घोषण कर ली है।

मंहगाई भत्ते के अलावा सफाई कर्मचारियों की बायोमेट्रीक हाजरी लगाने को लेकर भी मंजूरी मिल गई हैञ। अब जल्द ही सभी सफाई कर्मचारियों की हाजरी अब बायोमैट्रिक से लगाना शुरू कर दिया जाएगा। वहीं सैहब कर्मचारियों को अब जुलाई से ही बढ़ा हुआ वेतन भी दिया जाएगा। यह वेतन भी आचार संहिता के चलते लटका हुआ था। इसको लेकर सैहब कर्मचारी युनियन ने भी नगर निगम से आग्रह किया था। लेकिन नगर निगम ने कहा था कि हाउस के बाद इसे दिया जाएगा। ऐसे में मंगलवार को इसकी घोषणा कर दी गई है।

हाउस में पास हुए प्रस्ताव
आईजीएमसी के पास स्वास्थ्य विभाग के नाम जमीन करने हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी
नगर निगम के नियमित पेंशनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा चार प्रतिशत महंगाई भत्ता
नवनिर्मित बिल्डिंग कुसुम्पटी में कृषि विभाग को कमरा अलोट
99 वर्षों के लिए लीज पर आबंटित संपतियों दुकानों,व स्टालों का सबलैटिंग के अंतर्गत उप- पट्टाधारकों के नाम नियमितिकरण होगा
स्थानीय लोगों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगी देवनगर पार्किंग
क्षेत्रफल आधार पर बढ़ा बालूगंज नवनिर्मित व्यवसायिक परिसर की दुकानों का किराया
शेर-ए-पंजाब के पास बने शौचालय को तोड़ कर बनाया जाएगा नया
एमसी में कार्यरत दैनिक भोगी कर्मचारियों, डाटा एंट्री आपरेटर व चालको का वेतन बढ़ा
50 लाख रुपए की लागत से साफ होंगे शहर के नाले
निर्मित दुकानों बुक कैफे व एटीएम के आबंटन के लिए होंगे टेंडर
खलीनी वार्ड में वरिष्ठ नागरिकों के लिए हेल्थ केयर सेंटर के लिए स्थान उपलब्ध करवाएगा एमसी
नीकंठ से बंगाली बगीचा व सतपाल हाउस से बालाराम हाउस तक राशि 17 लाख की लागत से होगी रोड मेटलिंग
लोअर खलीनी में बनी बहुमंजिला पार्किंग में पशु औषधालय के संचालन हेतु दिया जाएगा


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App