डीएवी सुंदरनगर में रूद्र प्रताप हैड ब्वाय, मुस्कान हैड गर्ल चुनी

By: Jun 27th, 2024 12:17 am

स्टाफ रिपोर्टर- सुंदरनगर
डीएवी पब्लिक स्कूल सुंदरनगर में अलंकरण एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब रहे कि बीते दिनों गर्मियों के बढऩे के चलते इस समारोह को मौसम अनुकूल होने तक स्थगित किया गया था। इसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने बतौर मुख्यातिथि समारोह में शिरकत की। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सदस्यों का चुनाव लोकतांत्रिक विधि द्वारा किया गया। एनसीसी कैडेट्स और चयनित कक्षा मॉनिटर, सदन कप्तान, उप कप्तान, विभिन्न क्लब कप्तान एवं सदस्य, स्कूल के हैड ब्वाय और हैड गर्ल ने मार्च पास्ट किया ।

मुख्यातिथि मोहित चुघ ने बच्चों को साइबर क्राइम से बचने, नशे से दूरी बनाए रखने और विद्यालय की सभी शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया । इस दौरान हैड गर्ल मुस्कान, हैड ब्वाय रूद्र प्रताप सिंह, श्रवण हाउस कप्तान परिनीता शर्मा, प्रह्लाद हाउस कप्तान रेयांश शर्मा, दयानंद हाउस कप्तान एंजल वाइस कप्तान अपेक्षा, गाँधी हाउस कप्तान शिवांशी वाइस कप्तान सान्वी, टैगोर हाउस कप्तान खुशी वाइस कप्तान राजनंदिनी, विवेकानंद हाउस कप्तान प्रेरणा वाइस कप्तान नवजीत, स्पोट्र्स कप्तान शौर्य चंदेल और वाइस कप्तान अर्णव वर्मा, ईको क्लब कप्तान मुस्कान चौधरी और सदस्य देवांशी, गरिमा, धनुर, सात्येक। लिटरेरी क्लब कप्तान शगुन और सदस्य मन्नत, तमन्ना, मुस्कान, केसंग, श्रेया, हेल्थ क्लब कप्तान खुशी और सदस्य आस्था, दिव्यांशी, पूजा, कनिष्का, कॉमर्स क्लब कप्तान आशीष और सदस्य अंशुल, मोहित, अंगीरस, ओजस, काशवी। मैथ्स क्लब कप्तान अर्णव कौशल और सदस्य कनव, ओशिन, तन्मय, रिजुल, प्रनभ, म्यूजिक और डांस क्लब कप्तान हरीतिका और सदस्य आस्था, विधि, कशिश, भारवि, गंगा सिंह। डिसिप्लिन कमेटी कप्तान तनिष्क ठाकुर और सदस्य करण, राहुल, राघव सेन, एंजल, सक्षम, मानसी, शौर्य, अनन्या, शोरेन, शब्द शामिल किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App