एसडीएम ने की बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

By: Jun 30th, 2024 12:55 am

बेटी है अनमोल योजना में 41 बेटियों के नाम कुल 8,32,000 की एफडी

कार्यालय संवाददाता-नादौन
बाल विकास परियोजना नादौन के तत्वावधान में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत गठित खंड स्तरीय मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत गठित ब्लॉक टास्क फोर्स तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना से संबंधित समिति की समीक्षा बैठक शनिवार को एसडीएम अपराजिता चंदेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसडीएम ने बताया नादौन खंड में 290 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छह माह से छह वर्ष तक के 6094 बच्चों, 1081 गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार प्रदान किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं उन्हें अपनी सुरक्षा के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरुक एवं सशक्त किया जा रहा है।

बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 41 बेटियों के नाम कुल 8,32,000 रुपये की एफडी करवाई गई है। इसी योजना के अंतर्गत 717 बेटियों को 10,27,250 रुपये की स्कॉलरशिप दी गई है। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अंतर्गत 15 बेसहारा बच्चों को प्रतिमाह 4000 रुपये की राशि दी जा रही है। इसी योजना के तहत 18 से 27 वर्ष तक के 30 पात्र युवाओं को भी चिन्हित किया गया है, जिन्हें गृह निर्माण, उच्च शिक्षा तथा विवाह इत्यादि के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 34 पात्र लड़कियों के विवाह हेतु 17,34,000 रुपये की राशि व्यय की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App