शेफाली ने महिला टेस्ट क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

By: Jun 29th, 2024 12:06 am

एजेंसियां— चेन्नई

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच इकलौते टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। यह टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारतीय बैटर्स शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जोड़ी ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी बॉलिंग अटैक की कमर तोड़ डाली। इस मैच में वैसे तो तमाम रिकॉड्र्स बने, लेकिन शेफाली वर्मा ने दो बड़े वल्र्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। महिला टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का वल्र्ड रिकॉर्ड अब शेफाली वर्मा के नाम दर्ज हो गया है। यह रिकॉर्ड इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड के नाम दर्ज था। शेफाली की बात करें तो उन्होंने 194 पर डबल सेंचुरी ठोक यह रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला। शेफाली ने 197 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बैट से 23 चौके और आठ छक्के निकले। महिला टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का वल्र्ड रिकॉर्ड भी शेफाली के नाम ही दर्ज हो गया है। इसके अलावा भारत की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट डबल सेंचुरी लगाने वाली शेफाली दूसरी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

2002 में मिताली राज ने 19 साल 256 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी ठोकी थी, जो महिला टेस्ट क्रिकेट की सबसे कम उम्र में लगाई गई डबल सेंचुरी थी। शेफाली ने यह कारनामा 20 साल 152 दिनों की उम्र में किया है। स्मृति मंधाना की बात करें तो उन्होंने 161 गेंदों पर 149 रनों की पारी खेली। मंधाना ने 27 चौके और एक छक्का लगाया। इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी निभाई। दोनों ने मिलकर महिला टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का वल्र्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। मैच की बात करें तो भारत की महिला टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चार विकेट पर 525 रन बनाकर मैच पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। दिन का खेल समाप्त होने के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर नाबाद (42) और ऋचा घोष नाबाद (43) की पर थी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेलमी टकर को दो विकेट मिले। नडीन डी क्लर्क ने एक बल्लेबाज को आउट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App