T-20 WC : क्विंटन डी कॉक-मार्करम ने धोया USA

By: Jun 19th, 2024 11:36 pm

एजेंसियां— एंटीगुआ

टी-20 वल्र्ड कप 2024 के पहले सुपर-8 मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने अमरीका पर 18 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही एडन मारक्रम की टीम ने दो अंक अपने नाम कर लिए हैं। जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक रहे, जिन्होंने 40 गेंदों पर 74 रन ठोककर अफ्रीकी टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। अमरीका की तरफ से एंड्रीस गौस ने भी अर्धशतीय पारी खेल टीम को जिताने का प्रयास किया। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान अमरीकी टीम 176/6 रन ही बना पाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App