सरकार से मतभेद नहीं, सिर्फ गलतफहमी थी, जो दूर हो गई

By: Jun 30th, 2024 10:49 pm

राज्यपाल बोले, एक मंत्री के गलत बयान पर सीएम ने दिया है स्पष्टीकरण

स्टाफ रिपोर्टर — सोलन

राजभवन व प्रदेश सरकार के बीच कोई मतभेद नहीं है। कुछ गलतफहमी के चलते एक मंत्री ने बयान दिया था, जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं। यह बात राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कही। वह रविवार को सोलन में एक संस्था द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के पश्चात पत्रकारों से अनौपचारिक बात कर रहे थे। हाल ही में राजभवन व सरकार के बीच मतभेदों की खबरों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राजभवन प्रदेश सरकार के संरक्षण को छोडक़र और कुछ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि राजभवन व सरकार के बीच में कोई मतभेद नहीं है। गलतफहमी में सरकार के एक मंत्री ने बयान दे दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उस संबंध में स्पष्ट कर दिया है कि इसमें राजभवन का कोई दोष नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि मंत्री ने जिस पत्रावली का राजभवन में होने को लेकर बयान दिया था, वह 3-4 माह पहले ही सरकार के पास पहुंच गई थी। आज के समय में वह विधि विभाग के पास है। इस बारे में स्वयं मुख्यमंत्री ने भी स्पष्ट किया है।

गौर रहे कि प्रदेश के कृषि मंत्री ने कृषि विवि पालमपुर में कुलपति की नहीं हो रही नियुक्ति को लेकर राजभवन पर निशाना साधा था। इसके बाद राज्यपाल ने कृषि मंत्री के इस बयान पर आपत्ति जताई थी। ऐसा लगने लगा था कि राजभवन व सरकार के बीच में तकरार शुरू हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री के स्पष्टीकरण के बाद अब मामला शांत हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App