काले कपड़े पहनकर वाइस चांसलर का घेराव

By: Jun 20th, 2024 12:55 am

फीस बढ़ोतरी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पालमपुर का अनोखा प्रदर्शन, छात्रों ने लिया हिस्सा

कार्यालय संवाददाता – पालमपुर
कृषि विवि प्रबंधन द्वारा की गई फीस वृद्धि को लेकर छात्रों रोष व्याप्त हो गया है। फीस वृद्धि को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता करीब एक सप्ताह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को कृषि विश्वविद्यालय एबीवीपी संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन में जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से फीस वृद्धि वापिस लेने की मांग की। गौर रहे कि बीते दिवस अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने कृषि विवि के कुलपति से मुलाकात कर उनको इस संबंध में ज्ञापन सौंपा था। छात्रों का कहना है कि वैटरिनरी कालेज में सेल्फ फाइनांस के तहत प्रवेश लेने वाले छात्रों की फीस अब दस लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दी गई है और अन्य मदों में भी फीस बढ़ाकर छात्रों से अन्याय किया गया है। विरोध स्वरूप काले कपड़ों में आए छात्रों में इस बात को लेकर भी रोष व्याप्त है कि न तो प्रशासन उनकी बात पर ध्यान है, न ही कुलपति उनसे इस विषय पर कोई बात कर रहे हैं। इसके बाद एक रैली निकालकर वाइस चांसलर का घेराव किया गया और पूरा विश्वविद्यालय परिसर नारों से गूंज उठा।

ऐसे में बुधवार को छात्रों ने कुलपति कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और अंतत: कुलपति को उनकी बात सुनने के लिए आना पड़ा। छात्रों ने फीस वृद्धि वापिस लेने की मांग की वहीं कुलपति से इस्तीफे की मांग भी उठाई गई। छात्रों का कहना है कि विवि में पहले ही भारी-भरकम फीस ली जा रही है और अब इसमें और इजाफा कर दिया गया है। छात्रों ने कहा कि यदि प्रशासन फीस में की गई वृद्धि को वापिस नहीं लेता तो उनका आंदोलन जारी रहेगा। एबीवीपी इकाई अध्यक्ष अभय वर्मा ने कहा कि विवि के छात्रों से पहले ही भारी-भरकम फीस वूसली जा रही है। अब विवि प्रशासन ने फीस में और वृद्धि कर दी है। वैटरिनरी कालेज के छात्रों की फीसदी में 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है। सेल्फ फाइनांस की फीस दस लाख से बढ़ाकर 12 लाख कर दी गई है। उन्होंने कहा कि 11 जून को की गई फीस वृद्धि के बाद से ही संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन प्रशासन उनसे इस विषय पर बात तक नहीं कर रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App