हमीरपुर में 12 स्थानों पर मनाया जाएगा योग दिवस

By: Jun 21st, 2024 12:14 am

हमीरपुर। 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर आयुष विभाग शुक्रवार सुबह जिला हमीरपुर के 12 महत्वपूर्ण स्थानों पर योगाभ्यास सत्र आयोजित करेगा। अधिकारी डा. देश राज वर्मा ने बताया।

हमीरपुर में बचत भवन के अलावा न्यायिक परिसर हमीरपुर, एनआईटी , कॅरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी खरवाड़, राजकीय औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय नेरी, उपमंडलीय दंडाधिकारी कार्यालय भोरंज, राजकीय महाविद्यालय बड़सर, संत निरंकारी भवन नादौन, डीडीएम कालेज नादौन, बालक नाथ ट्रस्ट दियोटसिद्ध और पंचायत सलासी में विशेष योग शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App