किसानों को प्राकृतिक खेती पर करें प्रोत्साहित

By: Jul 3rd, 2024 12:16 am

उपायुक्त सिरमौर ने एफपीओ के लंबित आवेदनों की स्थिति को लेकर की समीक्षा

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा की अध्यक्षता में मंगलवार को 10 हजार किसान उत्पादक संगठन-गठन एवं संवर्धन योजना के तहत जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई। उपायुक्त ने पहले से मौजूद एफपीओ की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि जिला के किसानों व बागबानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए व समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि एफपीओ के व्यवसाय विकास में इनपुट लाइसेंस महत्त्वपूर्ण है और इसलिए एफपीओ को इनपुट लाइसेंस प्राप्त करने में तेजी लाने के लिए इस अभियान का लाभ उठाना चाहिए। सभी सीबीबीओ को इनपुट लाइसेंस के लिए शीघ्र आवेदन करने की सलाह दी गई और संबंधित विभागों को प्राथमिकता के आधार पर लाइसेंस जारी करने का निर्देश दिए।

बैठक में कृषि के क्षेत्र में एकत्रीकरण और प्राथमिक प्रसंस्करण में उपलब्ध अवसरों के बारे में चर्चा की गई। इस संबंध में बैठक में अभियान के तहत सरकारी एजेंसियों सहित सभी हितधारकों को अवगत करवाया गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों के पास एफपीओ के लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई। सभी सीबीबीओ को एफपीओ द्वारा प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए कृषि अवसंरचना निधि के तहत प्रस्ताव जमा करने की भी सलाह दी गई। बैठक में डा. राजेंद्र ठाकुर, डा. एस बक्शी, सहायक निदेशक डा. वीएस नंदा, डा. साहब सिंह, अग्रणी जिला प्रबंधक यूको बैंक सनोज कुमार सिंह तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App