NEET रिएग्जाम रिजल्ट जारी, 67 से घटकर 61 हुए टॉपर्स

By: Jul 1st, 2024 11:10 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

एनटीए ने नीट यूजी रिएग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिएग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद अब टॉपर्स की गिनती 67 से घटकर 61 हो गई है। रिएग्जाम में शामिल हुए 813 कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना नया स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। नीट यूजी रिएग्जाम उन 1563 कैंडिडेट्स के लिए हुआ था, जिन्हें रिजल्ट में ग्रेस माक्र्स मिले थे।

इनमें से सिर्फ 813 ही रिएग्जाम में शामिल हुए थे। 720 में से 720 नंबर पाने वाले छह में से पांच स्टूडेंट्स रिएग्जाम में शामिल हुए थे। इनमें से किसी ने भी रिएग्जाम में टॉप नहीं किया है। हालांकि, सभी पांच कैंडिडेट्स ने रिएग्जाम में 680 से ज्यादा स्कोर किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App