मेधा प्रोत्साहन योजना के टॉपर्स की लिस्ट जारी

By: Jul 1st, 2024 7:35 pm

साइंस के 120, कॉमर्स के 45, आर्टस के 22 छात्र सिलेक्ट

4 छात्रों ने नहीं दिए इनकम सर्टिफिकेट

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए पैसों की कमी न आए, इसके लिए मेधावी प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। इन विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाएगी। विभाग की वेबसाइट पर सूची अपलोड कर दी है। इसमें साइंस संकाय मं 120, कॉमर्स संकाय में 45 और आर्टस संकाय में 22 छात्रों का चयन किया गया है। इसके साथ ही &4 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने इनकम सर्टिफिकेट शिक्षा विभाग को नहीं दिए हैं। ऐसे में इन छात्रों को फिलहाल छात्रवृति नहीं मिलेगी। मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत सरकार ने मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये तक की सहायता देने का फैसला लिया है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने आवेदन मांगे थे। इन आवेदनों के आधार पर ही विद्यार्थियों का चयन किया है।

आनलाइन आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है। इसमें जमा दो के विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत प्रदेश के बाहर भी विद्यार्थी कोचिंग ले सकते हैं। उ‘च शिक्षा विभाग के निदेशक डा. अमरजीत शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है।मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत कोचिंग संस्थाओं में आवश्यक सं या में शिक्षक होने अनिवार्य हैं। शिक्षक नियमित, दैनिक या फिर अंशकालिक वेतन पर हो सकते हैं। संस्था में आवश्यक आधारभूत ढांचे में परिसर, पुस्तकालय होने चाहिएं। संस्थान को कोचिंग का तीन साल का अनुभव अनिवार्य है। सफलता दर अधिक होने पर ही तीन साल से कम काम करने पर भी पात्र माना जाएगा। इसके लिए आवेदक की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

—-सोनिया-


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App