संन्यास के बाद DK की फिर हुई RCB में वापसी

By: Jul 1st, 2024 2:27 pm

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट के साथ IPL से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। कार्तिक ने संन्यास लेने की घोषणा 1 जून को की थी, लेकिन संन्यास के एक महीने बाद ही कार्तिक को RCB की ओर से IPL में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल RCB ने कार्तिक को बैटिंग कोच और मेंटर नियुक्त किया है। RCB ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। RCB ने पोस्ट में लिखा, ‘हमारे कीपर का हर मायने में स्वागत है, दिनेश कार्तिक एक नए अवतार में RCB में वापस। DK RCB पुरुष टीम में बैटिंग कोच और मेंटर होंगे। आप क्रिकेट से इस शख्स को निकाल सकते हैं, लेकिन शख्स से क्रिकेट को नहीं, उन्हें ढेर सारा प्यार दें, 12वें मैन आर्मी।’

बता दें कि कार्तिक ने 1 जून को अपने 39वें जन्मदिन पर संन्यास का ऐलान किया था। कार्तिक ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास का ऐलान किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘पिछले कुछ दिनों में मुझे जो स्नेह, स्मर्थन और प्यार मिला है, उससे में अभिभूत हूं। इस चीज का संभव बनाने वाले सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी कृतज्ञता और हार्दिक धन्यवाद। काफी समय तक इस पर विचार करने के बाद मैंने क्रिकेट से हटने का निर्णय लिया है। मैं आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास की घोषणा करता हूं। अपने खेल के दिनों को पीछे छोड़कर आगे आने वाली नई चुनौतियों के लिए तैयार हो रहा हूं।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App