BNS BNSS BSA: अब नहीं लगेगी धारा 144

By: Jul 1st, 2024 1:49 pm

दिव्य हिमाचल डिजिटल डेस्क

देश में नए अपराकिध कानून लागू होते ही अब इसकी धाराएं भी बदल गई हैं। पहले आईपीसी का जिक्र होता, लेकिन अब इसकी जगह भारतीय न्याय संहिता ने स्थान ले लिया है। देश में पहली जुलाई से भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम नाम से तीन नए कानून लागू हो गए हैं। भारतीय न्याय संहिता (BNS) में 20 नए अपराध शामिल किए गए हैं। इसी तरह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) में 511 धाराएं रखी गई हैं, जबकि सीआरपीसी में 484 धाराएं हैं। इसके अलावा भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) में 170 धाराएं रखी गई हैं।

इसी के साथ भारतीय न्याय संहिता, जिसने आईपीसी का रूप लिया है, उसके तहत अब हत्या की जगह 103 धारा लगेगी, जबकि पहले 302 लगाई जाती थी। इसी तहर हत्या का प्रयास में पहले 307 लगती थी, लेकिन अब धारा 109 लगेगी। गैर इरादतन हत्या में पहले 304 लगती थी, लेकि अब धारा 105 लगेगी। लापरवाही से मौत में 106, रेप और गैंगरेप जहां पहले 375, 376 लगाई जाती थी, वहीं अब धारा 63, 64 व 70 लगेगी। मानहानि के मामले में अब धारा 356 लगेगी, जबकि छेड़छाड़ के केस में 354 की जगह धारा 74 लगेगी। इसी तरह दहेज हत्या के मामले में 304बी की जगह धारा 80, दहेज प्रताडऩा में 498ए के स्थान पर धारा 85, चोरी के केस में 379 की जगह धारा 303, लूट के मामले में 392 की जगह 309, डकैती में 395 के स्थान पर 310, देशद्रोह के मामले मेें 124 की जगह धारा 152, देश के खिलाफ युद्ध में 121, 121ए के स्थान पर धारा 147, 148, ठगी या धोखाधड़ी के मामले में 420 की जगह धारा 318 और गैरकानूनी सभा के मामले में 144 के स्थान पर धारा 187 लगाई जाएगी। अब इन्हीं नई धाराओं के तहत देश में केस दर्ज होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App