पटवारी-कानूनगो, कार्यालयों में इंटरनेट सुविधा देना भूला विभाग

By: Jul 3rd, 2024 12:08 am

ऑनलाइन फीस मॉडयूल आपरेट करना बना परेशानी

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश राजस्व विभाग में पहली जुलाई से लागू किए गए ऑनलाइन फीस मॉडयूल ने पटवारी व कानूनगो को परेशानी में डाल दिया है। राजस्व कार्य ऑनलाइन होने के साथ अब फीस मॉडयूल भी ऑनलाइन कर दिया गया है लेकिन किसी भी पटवारघर और कानूनगो दफ्तर में अभी तक इंटरनेट की सुविधा नहीं है। हिमाचल प्रदेश संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो महासंघ ने सरकार को चेताया है कि जब तक पटवारघरों और कानूनगो दफ्तर में ब्राडबैंड के साथ प्रिंटर सुविधा नहीं दी गई तब तक कैसे ऑनलाइन काम होंगे।

17 को बुलाई बैठक

महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कपूर ने जानकारी दी कि महासंघ इस विषय पर गंभीर है और इसके चलते प्रदेशाध्यक्ष ने 17 जुलाई 2024 को इस विषय ओर अन्य मांगों को लेकर राज्य स्तरीय वैठक बुलाई है। अगर इससे पहले सरकार ने ऑनलाइन फीस मॉडयूल के संदर्भ में कोई हल नहीं निकाला तो पटवारी और कानूनगो ऑनलाइन कार्य करने में असमर्थ होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App