कोटला में पेड़ से लटकी मिली इंजीनियर की ला*श

By: Jul 2nd, 2024 3:07 pm

सुनील दत्त—जवाली

पुलिस थाना जवाली के अधीन कोटला में फोरलेन निर्माणकार्य में जुटी कंपनी के कर्मी का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ है, जिससे कोटला में सनसनी का माहौल है। मृतक की पहचान अमित धीमान (27) पुत्र राकेश कुमार निवासी भटका (नूरपुर) के रूप में हुई है। अमित धीमान भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था।

वह किराया के कमरे में रहता था। सोमवार शाम को उसने अपने अन्य कर्मियों को कहा था कि वह बाहर से खाना खाकर आएगा। देर रात जब वह कमरे में नहीं आया तो उसको फोन किया गया जिसका फोन स्विच ऑफ पाया गया। उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार को सुबह युवक का मोटरसाइकिल कोटला पुल पर खड़ा मिला और पुल के नीचे जाकर देखा तो युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला। पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने त्वरित मौका पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी मौका पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं तथा पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है तथा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App