मार गई गर्मी… इस बार नहीं बढ़ पाया नूरपुर के आम का साइज

By: Jul 1st, 2024 12:20 am

सूखे चलते आम के उत्पादन पर पड़ेगा असर; मंडियों में पहुंचा नूरपुर का दशहरी आम, 23 हजार मीट्रिक टन उत्पादन की उम्मीद

बलजीत चंबियाल – नूरपुर
इस बार फलों के राजा आम की फसल का ऑन ईयर है और आम के बागीचे फलों से लदकद है , परंतु मौसम सूखा रहने के कारण आम का साइज थोड़ा कम रह गया है, जिसका असर आम के उत्पादन पर पड़ेगा। इस बार जिला कांगड़ा में आम की फसल का लगभग 25 हजार मीट्रिक टन उत्पादन होने की उम्मीद थी, परंतु मौसम की मार की वजह से साइज कम रहने से यह उत्पादन लगभग 22 से 23 हजार मीट्रिक टन रहने की संभावना है और सूखे की मार की वजह से दो से तीन हजार मीट्रिक टन उत्पादन कम हो सकता है। इस बार आम की फसल के बेहतर उत्पादन के साथ बागबानों को भी बेहतर आमदनी की उम्मीद है, परंतु मई व जून माह में मौसम शुष्क व गर्म रहने के कारण आम का पूरा साइज नहीं बन पाया, जिसका असर आम के उत्पादन पर पड़ेगा। जानकारों के मुताबिक इस वर्ष पूरे देश मे आम की फसल कम है, परंतु हिमाचल प्रदेश में आम की फसल अच्छी है और जिला कांगड़ा में बहुत बेहतर जिसमें नूरपुर क्षेत्र में आम की बंपर फसल है।

आमतौर पर एक वर्ष आम की पैदावार ज्यादा होती है और एक वर्ष कम। जिस वर्ष आम की फसल की ज्यादा पैदावार होती है, उसे ऑन ईयर और जिस वर्ष आम की फसल की कम पैदावार होती है, उसे ऑफ ईयर कहते है। इस बार आम की फसल का ऑन ईयर है, जिसमें आम की फसल की भारी पैदावार होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष 2023 जिला कांगड़ा में आम की फसल को बीमारी लगने की वजह से आम की फसल की लगभग 16 हजार 800 मीट्रिक टन पैदावार हुई थी, जबकि इस वर्ष 2024 में करीब 25 हजार मीट्रिक टन आम का उत्पादन होने की उम्मीद थी, परंतु मौसम की मार की वजह से यह उत्पादन लगभग 22 से 23 हजार मीट्रिक टन तक हो सकता है। इस बार किसानों के ज्यादातर आम के बागीचे व्यापारियों ने बौर के समय से ही खरीद लिए है और किसानों को आम की फसल की कीमत दे दी है। -एचडीएम

जिला में कहां-कहां है आम के बागीचे
जिला कांगड़ा में लगभग 21484 हेक्टेयर जमीन पर आम के बागीचे हैं और इस जिला के तहत पड़ते नूरपुर क्षेत्र में भी आम की भारी मात्रा में पैदावार होती है। नूरपुर क्षेत्र में आम के बागीचे विभिन्न जगहों पर है, जिसमें प्रमुखता जाच्छ, वासा वजीरा, सुल्याली, नागनी, भड़वार, गनोह, रैहन, छत्तर, गोलवां, दीनी लारथ, समलेट, इंदपुर, इंदौरा व डाहकुलाड़ा सहित विभित्र स्थानों पर आम के बागीचे है।

उद्यान विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक के बोल
आम की फसल बारे उद्यान विभाग के जिला कांगड़ा के उपनिदेशक डाक्टर कमलशील नेगी ने बताया कि इस बार आम की फसल का ऑन ईयर है और जिला कांगड़ा में आम की अच्छी फसल है। उन्होंने बताया कि इस बार बारिश कम होने व गर्मी ज्यादा रहने से इसका आम के साइज पर असर पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला कांगड़ा में लगभग 22 से 23 हजार मीट्रिक टन आम का उत्पादन होने की उम्मीद है।

आम का तुड़ान शुरू

इस बार आम की फसल का तुड़ान शुरू हो गया है और इससे प्रदेश व पड़ोसी राज्यों की मंडियां आम की खशबू से महक उठी है। आमतौर पर दशहरी आम का तुड़ान जुलाई से दूसरे हफ्ते से शुरू हो जाता है और दशहरी आम की लेट पकने वाली किस्मों के तुड़ान अगस्त माह में होता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App