IND vs ZM T20: जिम्बाब्वे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, अब युवा कंधों पर टी20 की कमान

By: Jul 2nd, 2024 12:22 pm

नई दिल्ली। 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे के लिए रवाना हो गई है। भारतीय टीम यहां 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। भारतीय टीम से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के टी20 से संन्यास लेने के बाद अब टीम का भार युवाओं के कंधों पर आ गया है। इंडिया की इस युवा टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। वहीं, टीम में हेड कोच राहुल द्रविड की जगह वीवीएस लक्ष्मण होंगे।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, रिया पराग जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम में शामिल 15 खिलाड़ियों में से 12 को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है। सिर्फ संजू सैमसन, यशस्वी जायस्वाल और शिवम दुबे को ही टीम में जगह दी गई है।

बता दें कि जिम्बाब्वे दौरे के दौरान भारतीय टीम के साभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। पहला मैच 6 जुलाई, दूसरा 7 जुलाई, तीसरा 10 जुलाई, 13 जुलाई और अंतिम मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होंगे। मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए इस प्रकार है टीम इंडिया- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App