आनी में नाबालिग के मुंह पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ

By: Jul 1st, 2024 9:52 pm

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू

जिला कुल्लू के आनी क्षेत्र में एक लडक़े द्वारा नाबालिग लडक़ी के मुंह पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने आनी थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने लडक़ी की शिकायत पर युवक के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आनी थाने में दर्ज शिकायत में 15 वर्षीय एक नाबालिग ने कहा है कि जब वह मैदान में बैठी थी तो उस दौरान लडक़ा पीछे से इसके पास आया और उसके मुंह और चेहरे में कुछ डाल दिया, जिससे इसे बहुत दर्द के साथ जलन होने लगी।

लडक़ी ने आरोप लगाया है कि युवक अकसर उसे तंग करता था और छेड़छाड़ करता था। यह मामला रविवार को आनी थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस ने लडक़ी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 354(ए), 506 और सेक्शन 12 ऑफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App