T20WC : कैच नहीं, ट्रॉफी पकड़ ली थी, सूर्यकुमार ने बताई हैरतअंगेज कैच के पीछे की कहानी

By: Jul 1st, 2024 12:12 am

सूर्यकुमार यादव ने बताई उस हैरतअंगेज कैच के पीछे की कहानी

एजेंसियां— बारबाडोस

भारतीय टीम वेस्टइंडीज से खाली हाथ नहीं लौटेगी। साथ होगी टी-20 विश्वकप 2024 की चमचमाती ट्रॉफी। इस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया ने 17 साल इंतजार किया है। इस जीत के नायक तो कई हैं, लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है, जिसके कैच की खूब तारीफ हो रही है। नाम है सूर्यकुमार यादव। अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्या ने जो कैच लपका वो गेंद नहीं एक समय को तो लगा ट्रॉफी ही थी, जो हाथ से फिसल रही थी। खुद सूर्यकुमार भी यही मानते हैं। 360 डिग्री प्लेयर के नाम से मशहूर सूर्या से इस हैरतअंगेज कैच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि कैच नहीं ट्रॉफी बाउंड्री के बाहर जा रही थी। सूर्या ने टी20 वल्र्ड कप 2024 फाइनल में डेविड मिलर के मैच विजयी कैच के बारे में खुलकर बात की।

सूर्या ने कहा कि अब तो कहना आसान है, लेकिन उस समय ऐसा लगा कि ट्रॉफी बाउंड्री के पार दूसरी तरफ जा रही है। पर हां, उस वक्त आप ये नहीं सोचते कि गेंद बाउंड्री पार जाएगी और छक्का हो जाएगा। जो कुछ मेरे बस में था, मैंने वो किया और उस समय हवा भी एक अच्छा फैक्टर थी और मेरी थोड़ी मदद भी की। साथ ही, हमने अपने फील्डिंग कोच के साथ काफी अभ्यास किया है और इस तरह के कई कैच पकड़े हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App