जजपा जिला उपप्रधान ने छोड़ी पार्टी, समर्थकों संग कहा अलविदा

By: Jul 1st, 2024 12:06 am

किसान-मजदूर विरोधी होने का आरोप, समर्थकों संग कहा अलविदा

निजी संवाददाता — नारायणगढ़

किसानों की उपेक्षा और मजदूर विरोधी कार्य करने से आहत जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपप्रधान हरबिलास रज्जूमाजरा ने रविवार को दर्जनों साथियों सहित पार्टी को अलविदा कह दिया। पार्टी छोडऩे वालों में आठ पार्टी पदाधिकारी भी हैं। रविवार को हरबिलास रज्जूमाजरा ने सिविल रेस्ट हाऊस में अपने सैंकड़ों समर्थकों सहित मीटिंग की। मीटिंग में बोलते हुए हरबिलास ने कहा कि मैं अपनी स्वेच्छा से अपने समर्थकों सहित जननायक जनता पार्टी के पद व सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, क्योंकि जजपा पार्टी ने अपनी मूलभूत विचारधारा से अलग चलकर गठबंधन की सरकार में किसान और मजदूर विरोधी कार्य किए और मेरे हलके नारायणगढ़ को इस गठबंधन की सरकार ने बिलकुल दरकिनार कर दिया।

उन्होंने पिछले चार साल में हमने हलके व किसानों के बहुत मुद्दे पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखे, परंतु उनमें से अधिकतर दरकिनार किए गए। उन्होंने बताया कि पार्टी में रहते हुए भी पिछले पांच साल में मैंने हमेशा अपने किसान भाइयों की आवाज उठाने का प्रयत्न किया, लेकिन नारायणगढ़ हलके में दोनों पार्टियों ने हमेशा पक्षपात किया है। इसीलिए रविवार को वे अपने समर्थकों और साथियों की सलाह से पार्टी से त्यागपत्र दे रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App