कश्मीरी सांसद को शपथ लेने की मंजूरी

By: Jul 1st, 2024 10:52 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

आतंकवाद निरोधी एजेंसी एनआईए ने जेल में बंद कश्मीर के नेता इंजीनियर अब्दुल राशिद शेख को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दे दी है। अब इस मामले में दिल्ली की एक अदालत के अंतिम फैसले का इंतजार है, जो मंगलवार को उनके शपथ ग्रहण की शर्तों पर फैसला सुनाएगी। राशिद, जिन्हें इंजीनियर राशिद के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बारामूला सीट जीती थी। गौरतलब है कि राशिद 2019 से ही तिहाड़ जेल में बंद हैं। एनआईए ने उन पर टेरर फंडिंग मामले में आरोप लगाया था।

वे 18वीं लोकसभा में बाकी सदस्यों के साथ शपथ नहीं ले पाए थे। अपनी नजरबंदी के बावजूद राशिद ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दो लाख से अधिक मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की थी। शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश किरण गुप्ता ने एनआईए को राशिद की अंतरिम जमानत की अर्जी पर जवाब देने का आदेश दिया, ताकि उनका शपथ ग्रहण आसान हो सके। अदालत ने एनआईए को पहली जुलाई तक अपना जवाब जमा करने का निर्देश दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App