Kedarnath Avalanche : केदारनाथ मंदिर के पास एवलांच

By: Jul 1st, 2024 12:05 am

राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत नौ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, कल तक ऑरेंज अलर्ट

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

देशभर में जारी बारिश के बीच रविवार को उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के पास एवलांच आया। मंदिर के पीछे पहाड़ी पर सुबह पांच बजे गांधी सरोवर के ऊपर बर्फ का बड़ा हिस्सा सरक गया। हालांकि इसमें जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार में शनिवार को गंगा नदी का जलस्तर बढऩे से आठ गाडिय़ां बह गई थीं। आईएमडी ने यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में रविवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में दो जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट है। अरुणाचल प्रदेश में रेड अलर्ट है। मेघालय, अरुणाचल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 30 जून से 3 जुलाई के बीच 64.5 से 204.4 एमएम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून रविवार (30 जून) को पूरे देश को कवर कर लेगा। शनिवार (29 जून) को मानसून उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आगे बढ़ गया। अब सिर्फ पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के हिस्से बाकी हैं। आमतौर पर मानसून पूरे देश को 8 जुलाई तक कवर करता है।

देश में लगातार तीसरे साल सामान्य से कम बारिश

दो-तीन दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बीते गुरुवार (27 जून) तक जून में बारिश की जो 19फीसदी कमी थी, वह शनिवार (29 जून) को घटकर 14 फीसदी रह गई। 29 जून तक सामान्यत: 157.7 एमएम बारिश होनी चाहिए, लेकिन शनिवार तक 136 एमएम बारिश हुई है। यह तीसरा वर्ष होगा, जब जून में सामान्य से कम बारिश दर्ज होगी। 10 वर्षों में ऐसा चार बार ही हुआ है कि बारिश सामान्य से ज्यादा हुई है। वहीं, असम में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। डिबू्रगढ़ में सीआरपीएफ कैंप, पुलिस कैंप, लोगों के घरों में पानी भर गया है। रास्ते ब्लॉक हैं। बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App