भिंडी-टमाटर 40 और प्याज 50 रुपए किलो

By: Jul 1st, 2024 12:16 am

किसानों जनता मंडी में सब्जियां खरीदने को लेकर जुटी लोगों की भीड़, बाजार से कम रेट पर मिल रही सब्जियां

सिटी रिपोर्टर-सोलन
सोलन के पुराने बस अड्डे के पास लगने वाली किसान मंडी में रविवार को सब्जियों के दामों में थोड़ी तेजी रही, लेकिन फिर भी किसान मंडी में लोग खरीददारी के लिए आते रहे। जिससे किसान मंडी में रौनक छाई रही। लोगों का भी यही कहना रहा कि भले ही किसान मंडी में सब्जियों के दाम इस बार थोड़े तेज रहे, लेकिन बाजार से सस्ती व ताजी सब्जियां किसान मंडी में मिलने से लोग यहीं से खरीददारी करने आते हैं। ऐसा ही आलम रविवार को रहा।

लोग सुबह किसान मंडी सजते ही पहुंचना शुरू हो गए। जिससे किसान मंडी में बैठने वाले सब्जी विक्रेताओं के चेहरे भी खिले रहते है। बता दें कि सप्ताह में एक बार किसान मंडी लगती है। जहां सोलन ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से भी लोग भारी संख्या मे पहुंचकर सब्जियों को लेकर जाते हैं। किसान मंडी में इस बार एक- दो सब्जी विक्रेता घर का बनाया हुआ पनीर भी बेचने के लिए लाए। यही नहीं कुछ सब्जी विक्रेता घर की लस्सी भी लाए, जिसे लोगों ने बड़े चाव से खरीदा। गौर रहे कि रविवार को किसान मंडी में सब्जियों के दाम 40 से 60 रुपए के बीच रहे। दामों में हल्का उछाल आने के बाद भी लोग मंडी का रूख लगातार करते रहे। किसान मंडी में सब्जी चाहे सस्ती हो या मंहगी लोग एक सप्ताह की सब्जियां इक्टठी लेकर जाते हैं। लोग बाजार में बैठे सब्जी व्रिकेताओं की बजाए किसान मंडी से ही सब्जियां लेते हैं। रविवार को भिंडी 40 रुपए, टमाटर 40 रुपए, आलू 30 रुपए, पहाड़ी आलू 40 रुपए, प्याज 50 से 60 रुपए, करेला 40 रुपए, घीया 40 रुपए, पालक 20 रुपए प्रति गुच्छी, अरबी 60 रुपए, शिमला मिर्च 40 रुपए और कद्दू 40 रुपए के हिसाब से बिका। किसान जनता सब्जी मंडी में सब्जियों को लेने के लिए सुबह से शाम तक ग्राहकों की आवाजाही लगी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App