LokSabha: भाषण का अंश हटाने पर राहुल गांधी ने जताई आपत्ति, स्पीकर को लिखा पत्र

By: Jul 2nd, 2024 1:37 pm

नई दिल्ली। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण का एक हिस्सा हटाए जाने पर आपत्ति जताई है। इसको लेकर उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखकर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने सारी बातें नियम के अंतर्गत कही फिर भी उनके हिस्से को हटाया गया, जबकि अनुराग ठाकुर के भाषण के हिस्से को नहीं हटाया गया। उन्होंने लिखा, “इस संदर्भ में मैं अनुराग ठाकुर के भाषण की ओर भी ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, जिनका भाषण आरोपों से भरा था, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से केवल एक शब्द हटाया गया है! आपके प्रति सम्मान के साथ, इस तरह चुनकर शब्दों को हटाना तर्कों के इतर है।”


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App