सोलन अस्पताल में लंबी कतारों ने मरीजों की बढ़ाई दिक्कतें

By: Jul 2nd, 2024 12:18 am

अलग से पर्ची काउंटर बनाने की उठाई मांग

सिटी रिपोर्टर-सोलन
क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचार करवाना अब मरीजों के लिए जी का जंजाल बनता जा रहा है। आलम यह है कि उपचार से पहले मरीजों को घंटों लंबी लाइनों में खड़े होने को मजबूर होना पड़ रहा है। इससे उन्हें मानसिक परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों की समस्याओं को हल नहीं किया जा रहा है। सोमवार को भी मरीज उपचार के लिए सुबह पहुंचे, लेकिन पर्ची कांउटर व फीस काउंटर पर भीड़ ज्यादा होने से परेशान दिखे। भीड़ के कारण मरीजों को कई बार तो थक हारकर बैठना पड़ जाता है।

परेशानी झेल रहे मरीज भी अलग से पर्ची काउंटर खोलने की मांग करने लगे हैं। बता दें कि यह परेशानी कोई एक दिन की नहीं है। रोजाना अस्पताल में भीड़ बढऩे लगी है। कई बार तो भीड़ इस कदर होती है कि मरीजों की लाइन मुख्यद्वार तक पहुंच रही है, जिससे अस्पताल में आने वाले अन्य मरीजों को रास्ता तक नहीं मिल पाता है। गौर रहे कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का बड़ा अस्पताल है, जहां स्थानीय मरीजों सहित शिमला, सिरमौर से मरीज अपने उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों को सुविधा प्रदान करने के लिए अलग से पर्ची काउंटर खोलने की योजना तैयार की थी जोकि आज तक सिरे नहीं चढ़ पाई है। ऐसे में मरीजों को रोजाना उक्त समस्या से दो-चार होना पड़ जाता है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों के साथ आई महिलाओं तथा बुजुर्गो को झेलनी पड़ रही है। उधर, सीएमओ सोलन व एमएस का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे डा. राजन उप्पल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त पर्ची काउंटर खोलने की योजना तैयार की थी, लेकिन मेन-पावर की कमी के कारण समस्या पेश आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App