संसद में आज महाभारत, इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

By: Jul 1st, 2024 12:08 am

नीट विवाद, अग्निपथ योजना महंगाई सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

ईडी,सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ प्रोटेस्ट करेगा इंडिया गठबंधन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे सप्ताह में भाजपा नीत एनडीए सरकार और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक की संभावनाएं हैं। सोमवार को संसद की बैठक फिर से शुरू होगी, जिसमें नीट पेपर लीक विवाद, अग्निपथ योजना और महंगाई जैसे मुद्दों पर तीखी बहस की उम्मीद है। पहसे पत्र के पहले सप्ताह में विपक्ष नीट पेपर लीक विवाद को लेकर सरकार पर हमलावर था और आगे भी उसके तेवर बरकरार रहने वाले हैं। सोमवार को सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस से होगी। हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर इस बहस की शुरुआत करेंगे, जबकि भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज की बेटी और पहली बार सांसद बनीं बांसुरी स्वराज भी इस बहस में हिस्सा लेंगी। लोकसभा में इस बहस के लिए 16 घंटे आबंटित किए गए हैं, जो मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगी।

वहीं, राज्यसभा में बहस के लिए 21 घंटे आबंटित किए गए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री बुधवार को शामिल हो सकते हैं। उधर, आप सांसद संजय सिंह ने ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के निर्देश पर सीबीआई ने सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। प्रधानमंत्री जी पूरा देश देख रहा है कि आप किस दुर्भावना से काम कर रहे हैं और आपकी ईडी, सीबीआई की इसी कार्रवाई के खिलाफ सोमवार को इंडिया गठबंधन के सभी दल संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन करेंगे। ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App