Monsoon: बरसात शुरू होते ही शुरू हुई पहाड़ों की मुश्किलें, खतरे के निशान से ऊपर नदियां

By: Jul 2nd, 2024 11:01 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—देहरादून

बरसात शुरू होते ही पहाड़ों की मुश्किलें भी शुरू हो गई हैं। अभी बरसात का आगाज ही है, लेकिन नदी नाले उफान पर हैं। हिमाचल में जहां सोलन के गंभर पुल के पास बादल फटने की घटना सामने आ चुकी है, वहीं कांगड़ा की बनेर खड्ड भी उफनती लहरें छोड़ रही है। इसी बीच उत्तराखंड से भी एक बड़ी खबर आ रही है, जहां मूसलाधार बारिश से अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

यहां बद्रीनाथ में अलकनंदा खतरे के निशान से ऊपर जा रही है, जिसके चलते प्रशासन द्वारा बाकायदा लोगों को आगाह किया जा रहा है कि वे नदी की ओर न जाएं, क्योंकि नदी का जलस्तर और बढऩे की संभावना है। मूसलाधार बारिश से नारद और वारहशिला डूब गए है, जबकि तप्तकुंड को खाली करवाया गया है। पुलिस द्वारा बाकायदा माइक से जनता को सतर्क किया जा रहा है। भारी बारिश के चलते बद्रीनाथ धाम में चल रहे सभी काम रोक दिए गए हैं, जबकि वैकल्पिक मार्ग पानी के तेज बहाव में बह गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App