पुराने जख्म भरे नहीं, बरसात फिर सिर पर

By: Jul 1st, 2024 12:17 am

नदी-नालों के किनारे बन रहे मकान; कोई रोक टोक नहीं, शहर में ठप ड्रेनेज सिस्टम बरसात में कहर ढाहाने को काफी

सतवीर सिंह-सोलन
मानसून ने शुुरुआती दौर में ही अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी इतनी ज्यादा बरसात नहीं हुई है। लेकिन फिर भी बीच-बीच में हो रही बारिश किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। विगत दिनों हुई बारिश के कारण एनएच पांच पर भी कुछ स्थानों पर पत्थरों सहित मिट्टी गिरती रही। वहीं संपर्क मार्गों पर भी छाटेे-छोटे ल्हासे गिरने शुरू हो गए है, जिससे लोगों को एक बार फिर डर सताने लगा है। ऐसा ही रूप बारिश ने नालागढ़-सुबाथू के तहत गंभरपुल में दिखाया था। जहां भारी मात्रा में मलबा आया, जिसके कारण वाहन चालकों को फंसने को मजबूर होना पड़ गया। यही नहीं कुछ वाहनों को नुकसान भी हुआ। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान होने से बाल-बाल बच गया।

पिछले वर्ष हुई बरसात को देखकर लोग इस वर्ष भी सहमे हुए हैं। सोलन में कुछ क्षेत्रों में मकान नालों के उपर बनाए गए है। जोकि बरसात के मौसम में लोगों को ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है। लोगों द्वारा निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन बरसात के मौसम में इन मकानों में रहना किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। ऐसा कर लोग अपनी जान को जाखिम में डाल रहे हैं। हालांकि बरसात को लेकर जिला प्रशासन ने विभागों के साथ बैठक आयोजित कर एडवाइजरी जारी कर दी गई है, जिसमें नदी, नालों, खड्डों के समीप न जाने की हिदायत दी जा चुकी है। वहीं संबंधित विभागों को भी दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App