प्रशिक्षण कार्यक्रम से दूसरे शैक्षणिक सत्र की शुरुआत

By: Jul 1st, 2024 12:16 am

पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में शिक्षकों को दिनचर्या और कार्यप्रणाली से रू-ब-रू करवाने के लिए लगी कार्यशालाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर और सूबाथू में ग्रीष्मावकाश के बाद दूसरे सत्र की शुरुआत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ की गई। विशेषज्ञों की मेजबानी के साथ-साथ विद्यालय की दिनचर्या और कार्यप्रणाली से अवगत करवाते हुए अनेक कार्यशालाएं आयोजित की गई। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यशाला में उचित स्वास्थ्य और स्वच्छता, मेट्रन के कर्तव्य प्रथम स्थान पर रहे, जबकि स्कूल आचार संहिता, स्कूल लोकाचार और विचारशील शैक्षणिक योजना को प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में स्थान प्रदान किया गया। कार्यकारी निदेशक, कैप्टन एजे सिंह ने अपने संबोधन में ग्रोवियन स्टाफ को प्रसन्नता, सूझबूझ, ईमानदारी और परिश्रम के साथ नए कार्यकाल के निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया। ग्रीन स्कूल के रूप में पाइनग्रोव के सराहनीय प्रयासों की प्रशंसा के साथ अंकित कपूर ने अपनी गो शार्पनर की टीम के साथ सतत विकास में शामिल होने वाले छात्रों को अधिक अवसर, पुरस्कार और मान्यता प्रदान करने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा की।

जिससे सतत विकास को बढ़ावा दिया जा सके। श्रृंखला के अगले सत्र में डा. रूबी आहूजा द्वारा किशोरों से निपटना और पोक्सो अधिनियम पर बीएसएआई और सीबीएसई हब ऑफ लर्निंग स्कूलों के सदस्यों को जागरूक किया गया। डा.. आहूजा ने किशोरावस्था के विभिन्न पहलुओं को संबोधित करते हुए युवावस्था से संबंधित शारीरिक, संज्ञानात्मक, सामाजिक और भावनात्मक परिवर्तनों के साथ-साथ उनके मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तित्व पर सोशल मीडिया का प्रभाव भी समझाया। सेमिनार में पोक्सो अधिनियम, दुरुपयोग के संकेतों को पहचानने और रिपोर्टिंग दिशानिर्देशों पर चर्चा की गई। सीबीएसई विशेषज्ञों रूपा खत्री और निखिल शर्मा ने साइबर सुरक्षा पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें साइबर नैतिकता, साइबर जागरूकता, ऑनलाइन सुरक्षा और सिक्योरिटी, साइबर बुलिंग, साइबर अपराध और धोखाधड़ी के मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। प्रशिक्षण का अंतिम दिन पेपर क्रेन लैब्स की टीम द्वारा आयोजित अनुभवात्मक शिक्षण पर आधारित रोचक कार्यशाला के साथ संपन्न हुआ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App