विधानसभा में स्टेनोग्राफर-जेओए-क्लर्क शॉर्टलिस्ट

By: Jul 2nd, 2024 10:02 pm

पांच जुलाई को होगा स्किल-शॉर्ट हैंड और टाइपिंग टेस्ट, विधानसभा सचिव ने जारी की अधिसूचना

विशेष संवाददाता-शिमला

विधानसभा में जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, जेओए (आईटी), क्लर्क और क्लर्क (एलडीआर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदक शॉर्टलिस्ट कर लिए गए हैं। इन आवेदकों के स्किल टेस्ट, शार्ट हैंड और टाइपिंग टेस्ट पांच जुलाई को होंगे। विधानसभा सचिव ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है। आवेदकों का मूल दस्तावेजों का सत्यापन उसी दिन होगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों को सभी मूल दस्तावेज (आवश्यक योग्यताएं) के साथ-साथ सभी दस्तावेजों की स्वप्रमाणित प्रतियों का एक सेट, एक आईडी प्रमाण और डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र की प्रति लानी होगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार पांच जुलाई को कौशल परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं होता है तो उसे आगे की चयन प्रक्रिया के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद उसे कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा। विधानसभा सचिवालय ने जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (यूआर) के एक एक पद के लिए 26071, 26075, 26100, 26250, 26586, जेओए (आईटी) (यूआर) के तीन पदों के लिए 10796, 11500, 12191, 12241, 12429, 12704, 12757, 13614, 13943, 14341, 14749, 15017, 15213, 15699, 17084, क्लर्क क्लर्क-10 पद के लिए 28511, 28916, 29910, 32458, 33703, 34180, 34424, 34770, 34995, 35873, 35974, 36022, 36395, 36608, 37504, (बी) बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति (अंधापन और कम दृष्टि के एक पद के लिए 31652, 33160, 34875, 35413, 36882, (सी) एससी-01, 28578, 33424, 33657, 34227, 34529, (डी) एसटी-01, 30305, 31705, 35091, 36212, 36406, ओबीसी से 27745, 28176, 28497, 28532, 29003, 31168, 31955, 32089, 34908, 35259, 35314, 36220, 36321, 36390, 36463, 36848, (एफ) ईडब्ल्यूएस (सामान्य) के एक पद के लिए 29603, 32697, (जी) क्लर्क (एलडीआर) 37808, 37817, 34653, 35986, 36915, 37810, 37813, 37814 और 37815 को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

स्किल टेस्ट, शार्ट हैंड और टाइपिंग टेस्ट पांच जुलाई को क्लर्क और क्लर्क एलडीआर का टेस्ट पांच जुलाई को सुबह दस बजे, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर 2:30 बजे और जेओए को 2:30 मिनट पर होगा। उन्होंने बताया कि सूची तैयार करने में पूरी सावधानी बरती गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App