दो आईएएस ने दिल्ली जाने को मांगी अनुमति

By: Jul 1st, 2024 10:42 pm

अमनदीप गर्ग और साइनामोल ने एनओसी के लिए किया अप्लाई

राज्य ब्यूरो प्रमुख — शिमला

हिमाचल सरकार के दो आईएएस अधिकारियों ने डेपुटेशन पर भारत सरकार में दिल्ली जाने के लिए मंजूरी मांगी है। वर्तमान में छुट्टी पर चल रहे 1999 बैच के डा. अमनदीप गर्ग और 2007 बैच आईएएस साइनामोल ने एनओसी के लिए अप्लाई किया है। हिमाचल सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद भारत सरकार में इनकी पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। डा. अमनदीप गर्ग प्रधान सचिव रैंक में हैं और अभी कार्मिक, फोरेस्ट और लोक निर्माण विभाग का जिम्मा देख रहे थे। दूसरी तरफ साइनामोल को राज्य सरकार ने 16 फरवरी, 2023 से धर्मशाला में मंडल आयुक्त नियुक्त कर रखा है। हालांकि अधिकारियों की कमी को देखते हुए अभी राज्य सरकार ने इसकी अनुमति नहीं दी है। इनके साथ ही वर्तमान में पीडब्ल्यूडी भी देख रहे 2002 बैच के आईएएस अधिकारी डा. अभिषेक जैन भी दो महीने की छुट्टी पर जा रहे हैं।

उनका यह अवकाश तीन जुलाई से शुरू होगा। इस दौरान वह अमरीका के दौरे पर रहेंगे। यह उनका प्राइवेट विजिट है, लेकिन उनके जाने के कारण बरसात के सीजन में लोक निर्माण विभाग के लिए अलग इंतजाम राज्य सरकार को करना होगा। अफसरों की कमी के बीच एक अच्छी खबर यह है कि 2004 बैच की आईएएस अधिकारी प्रियंका बासु इंगटी चाइल्ड केयर लीव से वापस लौट आई हैं और अब राज्य सरकार में काम संभालेंगी। वह पांच जून, 2023 से अवकाश पर थीं। साथ ही गवर्नर के सचिव के पद की जिम्मेदारी अब राज्य सरकार ने अधिकारी सीपी वर्मा को दी है। इस पद पर 2008 बैच के आईएएस राजेश शर्मा नियुक्त हैं और वह निजी कार्य से अवकाश पर हैं। अवकाश की लंबी अवधि होने के कारण सीपी वर्मा को यह कार्यभार दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App