नशा तस्करों के खिलाफ करेंगे कड़ी कार्रवाई

By: Jul 1st, 2024 12:14 am

एसपी किन्नौर ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश; कहा, समय-समय पर नशा तस्करों के खिलाफ गश्त-छापेमारी अभियान चलाएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—रिकांगपिओ
जिला पुलिस किन्नौर द्वारा पुलिस लाइन रिकांगपिओ में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन एसपी किन्नौर सृष्टि पांडे की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान भीष्म चंद जिला न्यायवादी कार्यालय निदेशक उच्च शिक्षा संस्थान शिमला, उपमंडल पुलिस अधिकारी भावानगर राजकुमार ने बतौर प्रशिक्षक तथा जिला किन्नौर के थाना, चौकी प्रभारियों, एसआईटी सहित अन्य अन्वेषणाधिकारियों ने बतौर प्रशिक्षु भाग लिया। कार्यशाला में प्रशिक्षक भीष्म चंद ने एनडी एंड पीएसएक्ट के नए प्रावधान के अनुसार वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) अधिसूचना, 2022 व पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई एसओपी संख्या 02/2024 के अनुसार जब्ती, बरामदगी के बाद की जाने वाली कार्यवाही, मौके पर कार्यवाही, गिरफ्तारी ज्ञापन, हिरासत की श्रृंखला, नमूनाकरण, जब्त सामग्री का वर्गीकरण, नमूने की मात्रा और भंडारण, संपत्ति की जब्ती और निवारक आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके अतिरिक्त जिला किन्नौर में तैनात अन्य कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर एसपी किन्नौर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे समय-समय पर नशा तस्करों के खिलाफ गश्त तथा छापेमारी अभियान चलाएं तथा उनके खिलाफ सख्त कार्यावाही अमल में लाएं। वहीं दूसरी तरफ जिला पुलिस किन्नौर द्वारा स्कूली छात्रों को नशे से दूर रहने व नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाने के लिए पुलिस लाइन रिकागंपिओ में से नो टू ड्रग्स के तहत चलाया गए नौ दिवसीय विशेष अभियान का समापन हुआ। इस अभियान में पुलिस जवानों द्वारा विशेष तौर पर आत्म सुरक्षा गुर के तहत चार दिवसीय अन आम्र्ड कांबैट तथा पांच दिवसीय क्रिकेट खेल प्रशिक्षण पुलिस के जवानों द्वारा दिया गया। इस अभियान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी व रिकांगपिओ के स्कूली छात्रों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा स्कूली छात्रों को खेलकूद में ज्यादा से ज्यादा भाग लेने व नशे से दूर रहकर पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर अपने लक्ष्य की ओर बढऩे का आग्रह किया गया। अभियान के समापन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांगपिओ व कोठी के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिसमें रिकांगपिओ की टीम विजेता रही। इसके अतिरिक्त स्कूली छात्रों से ड्रग फ्री हिमाचल ऐप डाउनलोड करने व इसके माध्यम से नशा तस्करों के बारे में सूचना प्रदान करने का आह्वान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App