अटल नाम पर मेडिकल यूनिवर्सिटी

By: Oct 13th, 2018 12:20 am

नेरचौक मेडिकल कालेज में ओपीडी के साथ विश्वविद्यालय का 20 को होगा लोकार्पण

मंडी —हिमाचल की इकलौती और पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से रखा जाएगा। यही नहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मेडिकल कालेज नेरचौक में ओपीडी के साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी का लोकार्पण भी 20 अक्तूबर को ही करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ शुक्रवार देर शाम हुई बैठक में यह तय कर लिया गया है। 20 अक्तूबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मेडिकल कालेज, ट्रॉमा सेंटर, नर्सिंग कालेज और मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक साथ उद्घाटन करेंगे। ऐसे में मंडी को मेडिकल कालेज की शुरुआत के साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी का एक साथ तोहफा मिलेगा। यहां यह भी बता दें कि पूर्व प्रधामंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का हिमाचल के साथ विशेष प्रेम था। उनके निधन के बाद हिमाचल सरकार सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण रोहतांग टनल का नाम अटल टनल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज चुकी है। इसके अलावा कोल डैम का नाम भी पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से रखने का ऐलान हो चुका है। इसलिए मेडिकल यूनिवर्सिटी पहला ऐसा संस्थान होगा, जिसकी शुरुआत ही पूर्व प्रधामंत्री के नाम के साथ होगी। मेडिकल यूनिवर्सिटी के लोकार्पण के साथ ही उन अटकलों पर भी पूरी तरह से विराम लग जाएगा, जिसमें मेडिकल यूनिवर्सिटी को शिमला शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी। मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हैल्थ एंड साइंसेज रखा जाएगा। इसके साथ ही नेरचौक मेडिकल कालेज की अपनी बिल्डिंग में ओपीडी (आउटडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) और आईपीडी (इनडोर पेशेंट डिपार्टमेंट) के साथ ट्रॉमा सेंटर भी शुरू होगा। वहीं मेडिकल कालेज शुरू होने से खास तौर पर जोनल अस्पतालल मंडी और मरीजों को ज्यादा फायदा होगा।

वीसी की खोज शुरू, सीओई का नाम तय

नेरचौक में 20 अक्तूबर को मेडिकल यूनिवर्सिटी के लोकार्पण के साथ ही नए वीसी की खोज भी शुरू हो गई है। फिलहाल वाइस चांसलर की दौड़ में तीन-चार नाम बताए जा रहे हैं। हालांकि देखना होगा कि मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी के नाम पर कितनी जल्दी मुहर लगती है। इसके साथ ही मेडिकल यूनिवर्सिटी के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन का नाम भी तय कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App